अमृतसर: कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कुछ शरारती तत्वों द्वारा श्री दरबार साहिब कार्यालय को भेजी गई धमकी भरी ई-मेलों को लेकर गहरी चिंता प्रकट की।
उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब न केवल सिख समुदाय का सर्वोच्च तीर्थ स्थल है, बल्कि यह संपूर्ण मानवता के लिए शांति, प्रेरणा और एकता का प्रतीक है। “
उन्होंने कहा पवित्र स्थान लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और इसकी सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।
राणा गुरजीत सिंह ने केंद्र और पंजाब सरकार दोनों से अपील की कि श्री हरिमंदिर साहिब की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस उपकरणों की तैनाती की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की शरारती गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके।
उन्होंने आगे कहा, “गुरु साहिब सबके रक्षक हैं, लेकिन प्रत्येक श्रद्धालु की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकारों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। शरारती तत्वों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।”
राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि वे सिख समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और धार्मिक स्थलों की गरिमा व सुरक्षा के लिए हर मंच पर आवाज़ उठाते रहेंगे।