Delhi Election Result 2025: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?

Date:

दिल्ली के लिए आज खास दिन है। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे। ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि आखिर दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा?

एग्जिट पोल्स का रुख बीजेपी की तरफ रहा। 11 एजेंसियों द्वारा करवाए गए एग्डिट पोल्स में लगभग 6 ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस को दूसरे नंबर पर रखा। सभी एग्जिट पोल्स में यह बात कॉमन रही कि सभी में कांग्रेस सबसे पीछे दिखाई गई।

अगर एग्जिट पोल्स सच साबित होते हैं तो सवाल यह है कि फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा? अपनी परंपरा के अनुसार बीजेपी किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान नहीं करती। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों की उदाहरणें हमारे सामने हैं।

वैसे मीडिया में अटकलें प्रवेश वर्मा और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के नाम की लग रही हैं। हालांकि बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उनके बयान भी ऐसे हैं, जिससे उनकी कोई सकारात्मक छवि नहीं बनती। मुख्यमंत्री के तौर पर लोग उन्हें स्वीकार करने वाले नहीं हैं। ऐसे में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो किस चेहरे को कुर्सी मिलेगी, यह चौंकाने वाला हो सकता है।

अगर एग्जिट पोल्स के नतीजे सच साबित न हुए तो केजरीवाल के दिल्ली की सत्ता पर फिर से काबिज होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा हुआ तो दिल्ली में केजरीवाल की हैट्रिक होगी। यह तो साफ ही है कि ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल ही होंगे। इससे आम आदमी पार्टी का हौसला बढ़ेगा और केजरीवाल पार्टी को अन्य राज्यों में आगे बढ़ाने के लिए और प्रोत्साहित होंगे और जोर-शोर से दिल्ली की जीत का प्रचार करेंगे।

आगर ऐसा नहीं होता, तो यह केजरीवाल के लिए बड़ा झटका होगा। अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक करियर, यहां तक कि आप के राजनीतिक सफर पर भी बड़ा सवालिया निशान लगेगा। इससे अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार पर भी असर पड़ेगा।

चुनाव प्रचार के दौरान जो कुछ भी हुआ, उसका नकारात्मक असर भी आम आदमी पार्टी और खास तौर पर अरविंद केजरीवाल की छवि पर हुआ है। भ्रष्टाचार, ईमानदारी और वीआईपी कल्चर को लेकर अरविंद केजरीवाल जो पहले कहते रहे हैं, सत्ता में आने पर उससे हटते नजर आए। इसी पर वे घिर भी रहे हैं।

इस सब में कांग्रेस की क्या पोजूशन होगी, ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल नजर इस पर है कि नतीजे क्या आते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related