Russia-Ukraine War- एडवाइजरी के बाद खारकीव में क्रूज मिसाइल सिटी काउंसिल इमारत से टकराई

Date:

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है। यूक्रेन में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वहां की स्थिति का अपडेट जानने के लिए deshdunyatimes.com के साथ जुड़े रहें…

तीसरा विश्वयुद्ध विनाशकारी होगाः रूसी विदेश मंत्री

दूसरी तरफ रूसी विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर तीसरी विश्वयुद्ध हुआ तो यह परमाणु युद्ध होगा, जो काफी विनाशकारी होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं देगा।

यूक्रेन में बचे हैं 40 फीसदी भारतीय छात्र

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला के अनुसार जब हमने पहली एडवाइजरी जारी की थी, उस समय यूक्रेन में बीस हजार से ज्य़ादा भारतीय छात्र फंसे हुए थे। अब इनमें से 12 हजार विद्यार्थी यूक्रेन छोड़ चुके हैं। अब वहां 40 फीसदी छात्र बचे हुए हैं। उन्हें भी जल्द भारत ले आया जाएगा।

एडवाइजरी के बाद खारकीव में क्रूज मिसाइल सिटी काउंसिल इमारत से टकराई

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के बाद एक और खबर सामने आई है कि खारकीव में एक क्रूज मिसाइल सिटी काउंसिल की इमारत से टकरा गई। 

विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी, तुरंत खारकीव छोडें भारतीय

बुधवार को विदेश मंत्रालय की ओक से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें खारकीव में मौजूद सभी भारतियों को शहर को छोड़ने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया गया है कि भारतीयों को यूक्रेन के समय के मुताबिक आज शाम 6 बजे तक Pesochin, Babaye और Bezlyudovka तक पहुंचना होगा. बता दें कि यूक्रेन के समय से भारत का समय साढ़े तीन घंटा आगे है।

एक और भारतीच छात्र की मौत

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और बुरी खबर है। जानकारी के अनुसार बुधवार को एक और भारतीय छात्र की मौत की खबर है। मृतक पंजाब का रहने वाला था। अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि उसकी मौत की वजह क्या है। छात्र पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती था। बीते मंगलवार को भी एक छात्र की मौत हुई थी, जो कर्नाटक का रहने वाला था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दो हजार रुपए का नोट बंद, आपके पास है तो अभी करें यह काम

आरबीआई ने दो हजार रुपए के नोट बंद करने...