फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए अरदास करने गोल्डन टेंपल पहुंचे विक्की कौशल एवं रश्मिका

Date:

Vicky Kaushal and Rashmik reached the Golden Temple to pray for the success of the film ‘Chhaava’
फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए अरदास करने गोल्डन टेंपल पहुंचे विक्की कौशल एवं रश्मिका

अमृतसर, अमृतसर आना मेरे लिए घर आने जैसा है,कोई भी फिल्म हो, शूटिंग हो या किसी अच्छे काम की शुरुआत हो, मैं श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए बिना नहीं जाता यह विचार आज बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने आज गोल्डन टेंपल पहुंचने पर व्यक्त किए । उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी थी इन दोनों ने श्री हरिमंदिर साहिब में अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए अरदास की। इस दौरान विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने गोल्डन टेंपल से बाहर निकलकर पंजाबी व्यंजनों का आनंद भी लिया। मूल रूप से विक्की पंजाब से ही हैं, इसलिए उन्होंने अमृतसर की तारीफ भी की। विक्की और रश्मिका की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में वेलेंटाइन्स-डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है।

व्हीलचेयर पर नजर आईं रश्मिका :

फिल्म अभिनेत्री रश्मिका श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में व्हील चेयर से चलती नजर आईं। दरअसल, पिछले महीने जिम में उन्हें चोट लगी थी, जिससे वह फिल्म के प्रोमोशन से दूर थीं। हालांकि, मुंबई में हुए कुछ इवेंट में वह नजर आईं। इसके बाद अमृतसर भी पहुंच गईं। गोल्डन टेंपल में अंदर रश्मिका व्हीलचेयर पर दिखीं, वहीं सीढ़ियों से उतरते हुए उन्हें विक्की कौशल ने सहारा दिया। फिर यहां दोनों ने माथा टेका, अरदास की और सरोवर किनारे बैठकर कीर्तन श्रवण किया। इस दौरान विक्की कौशल ने पूरी परिक्रमा भी की जबकि, रश्मिका पैर में चोट के कारण परिक्रमा नहीं कर सकीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान जख्मी हुए सिखों का हाल पूछा

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने पुंछ में...

Gurjeet Singh Aujla met the people of Ajnala constituency

अजनाला हल्के में लोगों से मिले गुरजीत सिंह औजला अमृतसर:अमृतसर के सांसद...

पहलगाम हमला और भारत का रुख: आखिर क्या होना चाहिए जवाब?

भारत को देश की आत्मा पर किए गए इस वार का माकूल जवाब देना चाहिए। दिया भी जा रहा है।