अमृतसर, अमृतसर आना मेरे लिए घर आने जैसा है,कोई भी फिल्म हो, शूटिंग हो या किसी अच्छे काम की शुरुआत हो, मैं श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए बिना नहीं जाता यह विचार आज बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने आज गोल्डन टेंपल पहुंचने पर व्यक्त किए । उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी थी इन दोनों ने श्री हरिमंदिर साहिब में अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए अरदास की। इस दौरान विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने गोल्डन टेंपल से बाहर निकलकर पंजाबी व्यंजनों का आनंद भी लिया। मूल रूप से विक्की पंजाब से ही हैं, इसलिए उन्होंने अमृतसर की तारीफ भी की। विक्की और रश्मिका की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में वेलेंटाइन्स-डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है।
व्हीलचेयर पर नजर आईं रश्मिका :