दिल्ली में ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत चल रही योगा क्लासों की तरज पर पंजाब में भी योगा क्लासें शुरू की जा सकती हैं। यह बात आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में योगा क्लासें जारी रहेंगी। इन्हें बंद नहीं होने दिया जाएगा। आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में आकर अधिकारी इसे बंद कर रहे हैं। अफसरों को डरा-धमकाकर यह क्लासें बंद कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि योगा टीचर अपनी क्लासें लगाएं, उन्हें पूरी पेमेंट की जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि यह क्लासें शुरू रखने के लिए मुझे भीख भी मांगनी पड़ी तो वो भी करूंगा।
अभी तक नहीं मिली LG की मंजूरी
खबरों के अनुसार इन क्लासों को जारी रखने के लिए अभी तक दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना की ओर से मंजूरी न मिलने के कारण 1 नवंबर से इन्हें बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी दिल्ली की योगशाला की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। इसी बीच आज मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि क्लासें जारी रहेंगी।
एलजी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो एलजी को योजना जारी रखने को लेकर कोई फाइल नहीं मिली है। उनके अनुसार उन्हें पहले भी कोई फाइल नहीं मिली थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केवल एक पत्र लिखकर योजना को जारी रखने की मांग की थी। इस पत्र को प्रस्ताव कैसे माना जा सकता है?
मुफ्त हैं यह क्लासें
दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम में फ्री में योग कराया और सिखाया जाता है। प्रशिक्षित टीचर लोगों को योग सिखाते हैं। इसके तहत दिल्ली भर मे 600 जगहों पर 17,000 से ज्यादा लोग फ्री में योग क्लासों का फायदा ले रहे हैं। कोरोना काल में दिल्ली की योगशाला के तहत ऑनलाइन योग क्लासेज का आयोजन किया गया था।