कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष तो मिल गया है लेकिन पार्टी का आंतरिक विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जंग छेड़ दी है। उन्होंने गहलोत के वफादार विधायकों पर हमला बोलते हुए उन्हें सजा देने की मांग की है।
क्या बोले सचिन पायलट
एक निजी चैनल से बात करते हुए सचिन पायलट ने कांग्रेस के नए प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि जिन विधायकों को नोटिस जारी किया गया है उन्हें अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा जाना चाहिए। पायलट ने कहा, हमारी पार्टी एक पुरानी पार्टी है, जिसमें सभी के लिए सामान्य नियम है। मुझे पूरा यकीन है कि हमारे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मुद्दे पर कार्रवाई जरूर करेंगे।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में योगा क्लासें शुरू करने की तैयारी! अरविंद केजरीवाल बोले- भगवंत मान से चल रही बात
इसलिए बुलाई गई थी विधायकों की बैठक?
आपको बता दें कि बीते 25 सितंबर को अशोक गहलोत के वफादार नेताओं को जयपुर में मंत्री शांति धारीवाला के घर पर कांग्रेस विधायक दल के विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक करने के बाद नोटिस जारी किए गए थे। वहीं यह नोटिस पर्यवेक्षक बनकर आए अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की रिपोर्ट के बाद जारी किए गए थे।
ये भी पढ़ेंः MP: एम्बुलेंस ना मिले पर मृत बच्चे को बाइक की डिक्की में रख कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा पिता
गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े होने की घोषणा के बाद उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से एक प्रस्ताव को पारित करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई थी। अशोक गहलोत के वफादार चाहते थे कि अगर उन्हें बदलना पड़ा तो जिन 102 विधायकों ने जुलाई 2022 में संकट के दौरान अशोक गहलोत सरकार का समर्थन किया था। उनमें से ही किसी भी विधायक को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया जाए।