डीएसजीएमसी अध्यक्ष द्वारा सम्मानस्वरूप सिरोपा भेंट
नई दिल्ली:लद्दाख के नव नियुक्त उपराज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता ने आज यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में नतमस्तक होकर अरदास की।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सिख संगत की ओर से उन्हें सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सरदार हरमीत सिंह कालका ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं और लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में एक प्रभावशाली कार्यकाल के लिए अपनी हार्दिक शुभेच्छाएं प्रकट कीं।उन्होंने अरदास की कि वाहेगुरु उन्हें राष्ट्र एवं जनसेवा के इस उच्च आदर्श में विवेक, साहस और निष्ठा प्रदान करें।
कालका ने बताया कि डीएसजीएमसी मानवता की सेवा, आध्यात्मिकता, शांति और एकता के प्रचार में सतत रूप से सक्रिय है और जो भी प्रयास राष्ट्रीय हित से जुड़े होंगे, उसमें दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूरा सहयोग देगी।
श्री कविंदर गुप्ता ने भी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बेहद कम खर्च पर जनता को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के कार्य की सराहना की और इसे एक मिसाल बताया।
उनकी यह यात्रा न केवल एक आध्यात्मिक अनुभव थी, बल्कि आपसी सम्मान, राजनीतिक समर्पण और धार्मिक एकता का प्रतीक भी रही। मीडिया से बातचीत करते हुए स. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि श्री गुप्ता, जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और कई वर्षों का कॉलेज जीवन पंजाब में बिताया है, ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत दिवस से जुड़े आयोजनों में भाग लेने का भरोसा भी दिया है।
इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य पदाधिकारी, जिनमें महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों शामिल थे, भी मौजूद रहे।