सुदिन धवलिकर ने संदीप वझरकर के लिए किया प्रचार, कहा- गोवा में बनेगी टीएमसी-एमजीपी की सरकार

Date:

गोवा में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने पूरे उफान पर है। तृणमूल कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का गठबंधन पूरे दमखम के साथ मैदान में है। मंगलवार को एमजीपी सुप्रीमो सुदिन धवलिकर ने पर्वरी में टीएमसी प्रत्याशी संदीप वझरकर के साथ चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। पर्वरी के कैरेम इलाके में स्थित वेताल मंदिर में पूजा करने के बाद दोनों नेताओं ने घर-घर जाकर प्रचार किया। एमजीपी नेता सुदिन धवलिकर ने पर्वरी के लोगों से टीएमसी प्रत्याशी को जिताने और गोवा में टीएमसी-एमजीपी गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।

एमजीपी सुप्रीमो सुदिन धवलिकर ने कहा- ‘आज मैंने टीएमसी प्रत्याशी संदीप वझरकर के साथ घर-घर जाकर प्रचार किया है। गोवा में अगली सरकार हमारी होगी जो राज्य में विकास और एक ‘नई सुबह’ लेकर आएगी। मैं मतदारसंघ के लोगों से अपील करता हूं कि वे संदीप वझरकर को ही अपना अगला विधायक चुनें।’

पर्वरी में घर-घर प्रचार करने के बाद टीएमसी प्रत्याशी संदीप वझरकर ने कहा, ‘आज हमने सुदिन सर के साथ मतदारसंघ में घर-घर जाकर प्रचार किया। हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हर घर से यही आवाज आ रही है कि हम बदलाव चाहते हैं। टीएमसी और एमजीपी गठबंधन इस बार गोवा में सरकार बनाएगी और बीजेपी को वापस भेज देगी।’

सभी अटकलों पर लगाया विराम

टीएमसी-एमजीपी के संयुक्त घोषणापत्र की लॉन्चिंग के दौरान सुदिन धवलिकर स्वास्थ्य कारणों के चलते शामिल नहीं हो सके थे। जिसके बाद इस तरह की अफवाह फैलने लगी थी कि टीएमसी और एमजीपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि सुदिन धवलिकर ने उसके तुरंत बाद एक वीडियो जारी करके स्पष्टीकरण दिया था कि टीएमसी और एमजीपी का गठबंधन अटूट है और हम साथ मिलकर गोवा में अगली सरकार बनाने वाले हैं। अब एमजीपी ने टीएमसी प्रत्याशियों के लिए प्रचार शुरू करके सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है। सोमवार को म्हापसा में टीएमसी प्रत्याशी तारक आरोलकर के लिए एमजीपी नेताओं ने प्रचार किया था। मंगलवार को खुद एमजीपी सुप्रीमो सुदिन धवलिकर ने पर्वरी में संदीप वझरकर के लिए प्रचार करके साफ संदेश दे दिया है कि दोनों पार्टियां गोवा में अगली सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सुदिन धवलिकर ने स्पष्ट किया कि एमजीपी और टीएमसी बीजेपी को गोवा से हटाने और राज्य में ‘नई सुबह’ की शुरुआत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

गोवा में गेमचेंजर साबित होगा टीएमसी-एमजीपी का गठबंधन

हालिया चुनावी सर्वे से भी यही बात सामने निकल कर आ रही है कि इस बार गोवा में टीएमसी-एमजीपी का गठबंधन गेमचेंजर साबित होने वाला है। एबीपी न्यूज और सीवोटर के सर्वे में कहा गया है कि टीएमसी-एमजीपी गठबंधन गोवा में तीन से सात सीटों पर जीत हासिल कर सकता है। सर्वे के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस बार बहुमत के आंकड़े से दूर रहने वाली हैं जिसका साफ मतलब है कि सरकार बनाने की चाबी टीएमसी-एमजीपी गठबंधन के पास हो सकती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में हीटवेव के दौरान आज मतदान, तैयारियां पूरीं

प्रशासन की ओर से मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी. के मुताबिक राज्य में कु 24,451 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।