अमृतसर, 18 जनवरी (ब्यूरो): शहज़ादा नंद कॉलेज, ग्रीन एवेन्यू, अमृतसर के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि इसके छात्रों सतिंदरबीर सिंह और नितिन जिंदल ने 1 जनवरी 2025 को खेल निदेशालय, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज जूडो चैंपियनशिप 2024-2025 में कांस्य पदक जीते. इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति की माननीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मेहरा जी एवं प्राचार्या डॉ॰रीना तालवाड़ की इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा विभाग से सहायक प्रो. गुरमेल सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में और अधिक सफलता की कामना की।
सतिंदरबीर सिंह और नितिन जिंदल ने इंटर-कॉलेज जूडो चैंपियनशिप में जीते पदक
Date: