जयपुर में एशिया फैशन दूर का जलवा देखने को मिला। देश और दुनिया के जाने माने फैशन डिजाइनर्स के कपड़ों को मशहूर मॉडल्स ने रैंप पर शो किया। अमृतसर पहुंचने पर मिस इंडिया नार्थ, मॉडल और बॉलीवुड पॉलीवुड सेलिब्रिटी एक्ट्रेस चारु कपूर ने बताया कि उन्होंने जयपुर में एशियन फैशन टूर 2024 द्वारा आयोजित राजस्थान रॉयल्स के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शिष्य कृष्णा क्रिएशन्स के कलेक्शन का प्रदर्शन किया। इसमें उसने रैंप वॉक पर शो-स्टॉपर की भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि 13 से 16 दिसंबर तक आयोजित हुए इस फैशन शो कार्यक्रम mei फैशन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन प्रतिभाओं को एक मंच पर इकठा कर युवा प्रतिभाओं के जरिए लेटेस्ट ट्रेंड को रैंप पर प्रदर्शित किया गया। इस चार दिवसीय फैशन शो में फैशन के जीवंत संग्रह, इन्नोवेटिव डिजाइन और डायनामिक फैशन डिस्प्ले देखने को मिला। इसमें पारंपरिक परिधानों से लेकर अत्यधिक शैलियों तक रचनात्मक और शिल्प कौशल का संगम था।
एक तरफ राजस्थान सरकार राइजिंग राजस्थान के दौरान राजस्थान में सफलता के झंडा गढ़ रही है वहीं दूसरी और इसी माहौल के साथ एशियाई फैशन टूर नवीनतम डिजाइनर और नए मॉडल को बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है, जो देश के साथ-साथ राजस्थान की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहा है।
एशियाई फैशन और संस्कृति की समृद्धि का उत्सव मनाने के लिए वह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलिब्रिटी चारु कपूर, विशाल कोटियां शामिल रहे।