पंजाब के मोहाली में सोमवार शाम 8 बजे सेक्टर 77 में स्थित पुलिस खुफिया विभाग के मुख्यालय की बिल्डिंग में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में किसी के हताहत की ख़बर नहीं है। बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर को नुकसान पहुंचा है। यहां खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। घटना के बाद पंजाब हाई अलर्ट पर है।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टवर्स की जांच
अब इससे जुड़ी चौकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार दो संधिग्द लोगों को कार से आते हुए देखा गया था, जिन्होंने करीब 80 किलोमीटर दूरी से रॉकेट ग्रेनेड को दागा। यह भी कहा जा रहा है कि यह टारगेटेड नहीं था, बल्कि रैंडम फायर था। एनआईए ने जांच के बाद रिपोर्ट तैयार करने की बात कहा है।
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन टावर्स की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार छोटा था धमाका
घमाके के बाद इलाके के आस-पास पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इंटैलीजैंस ब्यूरो की तरफ जाते रास्तों को सील कर दिया गया है। पंजाब पुलिस ने इसकी आतंकी घटना के रूप में पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार यह छोटा धमाका था।
घटना के बाद लाइट ऑफ
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना के बाद बिल्डिंग की लाइट्स ऑफ करते देखा गया है। जबकि आम तौर पर ऐसी घटना के बाद सभी लाइटें ऑन कर दी जाती हैं।