पंजाब के नए मंत्रियों में विभगों का बंटवारा कर दिया गया है। यह इस प्रकार हैं-
हरपाल सिंह चीमा – वित्त, योजना, प्रोग्राम लागूकरन, आबकारी और कर
डॉ. बलजीत कौर– सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण एवं अल्प संख्यक, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास
हरभजन सिंह- पब्लिक वर्क्स, पावर
लाल चंद– भोजन, सिविल सप्लाई एवं खपतकार मामले, जंगलात, जंगली जीव
गुरमीत सिंह मीत हेयर – गवर्वेंस रिफारमर्ज, प्रिंटिंग और स्टेशनरी, साइंस टैक्नोलॉजी और वातावरण, खेल एवं युवक सेवाएं, उच्च शिक्षा
कुलदीप सिंह धालीवाल– पेंडू विकास, परवासी मामले, खेतीबाड़ी और किसान मामले
लालजीत भुल्लर – ट्रांसपोर्ट, पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास
ब्रह्म शंकर – पुनर्वास और आपदा प्रबंधन, जल सप्लाई और सैनीटेशन
हरजोत सिंह बैंस – जल स्रोत, माइनिंग और भू विज्ञान, जेल और स्कूल शिक्षा
अमन अरोड़ा – सूचना और लोक संपर्क, नए और नए करने योग्य ऊर्जा स्रोत, रिहायश और शहरी विकास
डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर– स्थानीय निकाय, संसदीय मामले, भूमी और पानी संभाल, प्रशासनिक सुधार
फौजा सिंह– स्वतंत्रता सैनानी, रक्षा सेवाएं भलाई, फूड प्रोसैसिंग, बागबानी
चेतन सिंह जौड़ामाजरा – सेरत और परिवार भलाई, मैडिकल शिक्षा और खोज, चुनाव
अनमोल गगन मान – लेबर एवं पर्यटन और सभ्याचारक मंत्रालय, निवेश को प्रोत्साहित करना
हरजोत बैंस को दो और विभाग स्कूल शिक्षा और जल स्रोत विभाग मिले हैं। इनके पास जेल और माइनिंग विभाग पहले से हैं। ब्रह्म शंकर जिंपा से जल स्रोत विभाग वापस लिया गया है। गुरमीत सिंह हेयर को स्कूल शिक्षा की जगह उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है।
पंजाब में आप सरकार की तरफ से सत्ता में आने के बाद पहला बजट पेश किए जाने के बाद ही मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की तरफ से पेश किए गए बजट में स्कूल और मैडीकल शिक्षा में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया गया है।