Punjab Election: पीएम मोदी से मिले नामधारी समुदाय के प्रमुख सतगुरु उदय सिंह

Date:

पंजाब चुनाव से दो दिन पहले नामधारी समुदाय के प्रमुख सतगुरू उदय सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा ‘भैणी साहिब के श्री उदय सिंह जी से हुई मुलाकात।’

बता दें कि नामधारी समुदाय का मुख्यालय भैणी साहिब में है। कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सतगुरु उदय सिंह से मुलाकात की थी। लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद राजनीतिक गरियारों में चर्चा तेज है।

दरअसल नामधारी समुदाय किसी समय कांग्रेस का वोट बैंक रहा है। हंसपाल नामधारी लंबे समय तक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान भी रहे हैं। नामधारी समुदाय के सात लाख मतदाता हैं। ऐसा कहा जाता है कि इनके वोट जिस ओर झुक जाएं, चुनाव में उस पार्टी को फायदा मिल सकता है।

पंजाब चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी लगातार पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में सामाजिक व धार्मिक कार्यो में जुटीं प्रमुख सिख हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। सिख हस्तियों से मुलाकात कर मोदी यह संदेश देना चाहते हैं कि यह समुदाय पीएम मोदी के साथ आ सकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में हीटवेव के दौरान आज मतदान, तैयारियां पूरीं

प्रशासन की ओर से मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी. के मुताबिक राज्य में कु 24,451 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।