पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। शिवसेना नेता मजीठा रोड स्थित गोपाल मंदिर के पास मूर्तियों की हुई बेअदबी के विरोध में धरने पर बैठे थे। उसी समय हमलावरों ने गोलियां मारकर सूरी की हत्या कर दी।
सूरी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने भी हवाई फायर किए, लेकिन हमलावर देखते ही देखते गायब हो गए। जानकारी के अनुसार बाद में हमलावर संदीप सन्नी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध में अमृतसर-दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया गया है।
गोली उनकी छाती में लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी मौत हो गई।