जनवरी 2022 में पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई लापरवाही मामले में वीरवार को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित कमेटी ने ततकालीन एसएसपी फिरोजपुर हरमनदीप सिंह हंस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
सुप्रीम कोर्ट की सेवा मुक्त जज इंदू मल्होत्रा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय कमेटी की ओर के दायर रिपोर्ट पढ़ी गई जिसके अनुसार फिरोजपुर के एसएसपी अमन-कानून को कायम रखने में अपनी ड्यूटी निभाने में असफल रहे। ततकालीन एसएसपी ने काफिले की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए थे। फोर्स उपलब्ध होने के बावजूद उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरती। सीजेआई ने एक्शन लेने के लिए रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है।
बते दें, 5 जनवरी को फिरोजपुर में पीएम के काफिले को 15 मिनट के लिए खड़े रहना पड़ा था। जिसके बाद पीएम मोदी प्रॉजेक्ट को रद करके दिल्ली लौट गए थे। इस मामने में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई थी। जिन्होंने फ्लाईओवर की भी जांच की थी।