सीबीएससी बोर्ड ने बदले 2022-23 के दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के पाठ्यक्रम। सीबीएससी बोर्ड के मुताबिक ग्यारवीं के इतिहास के सेंर्टल इस्लामिक लैंड और बारहवीं में मुगल साम्राज्य अध्याय को हटा दिया गया हैं। इन पाठ्यक्रमों से जुड़ी किताबें 117 विघालयों में उपलब्ध करा दी गई हैं। यह व्यवस्था पूरे देश में एक साथ लागू कि गई है।
क्या हुआ सीबीएससी बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलाव
बोर्ड ने कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के इतिहास की किताबों से कुछ अध्यायों को हटाया है, जिनमें से कक्षा दसवीं की किताब से अध्याय चार में जाति, धर्म और लैंगिक मामलों में उदाहरण के तौर पर दी फैज़ अहमद की शायरी को हटा दिया गया है।
ग्यारहवीं कक्षा की विश्व इतिहास नामक किताब से सेंट्रल इस्लामिक लैंड, जिसमें सातवीं से बारहवीं सदी के बीच इस्लाम का उदय और विकास की जानकारी, साथ ही इसमें इंग्लैंड उद्योगिक क्रांति के कारण प्रभाव, साम्राज्यवाद को कैसे बढ़ावा मिला आदि बिंदु को भी बोर्ड ने हटा दिया है।
वहीं कक्षा बारहवीं के भारतीय इतिहास भाग दो के नौवें अध्याय से मुगल सम्राज्य जैसे मुगलों का इतिहास आदि अध्यायों को हटा दिया है।