जे. ई. ई मेन्ज़ में स्प्रिंग डेल का शानदार प्रदर्शन, वंश गोयल बना जिला टॉपर
अमृतसर: स्प्रिंग डेल के विद्यार्थियों का जे. ई. ई मेन्ज़ में शानदार प्रदर्शन रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन,साहिलजीत सिंह संधू ने बताया कि उनका विद्यार्थी वंश गोयल जिला टॉपर रहा और 99 . 97 परसेंटाइल स्कोर हासिल करके उसने अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया । संधू ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी राहिल धवन ने 99 . 88 परसेंटाइल स्कोर हासिल किये वहीं पर बुध्दिश धवन ने 99.87 परसेंटाइल, दक्ष सहगल ने 99.74 परसेंटाइल, जपनीत सिंह ने 99.57 परसेंटाइल और रेहान अरोड़ा ने 99.12 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया। संधू ने जानकारी दी कि स्कूल के विद्यार्थी सरमनदीप ने 97.14 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया, आद्विक ने 97.1 परसेंटाइल, एलिना अरोड़ा ने 96.9 परसेंटाइल , अर्पित देवगन ने 96 परसेंटाइल, वंश कोहली ने 95 .6 परसेंटाइल, रीवांशु ने 94 .44 परसेंटाइल, कनिष्का ने 91.75 परसेंटाइल, बीरइन्दर सिंह ने 91 परसेंटाइल और सक्षम गुलाटी ने 90.66 परसेंटाइल का स्कोर हासिल किया ।
स्कूल के प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने इस शानदार नतीजे के लिए विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को बधाई दी । उन्होंने बताया कि यह विलक्षण कारगुजारी स्कूल की तरफ से अपनाये जा रहे शिक्षा मॉडल की सफलता का मुँह बोलता प्रमाण है।