यूपी इलैक्शन: योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर वार, कहा- दंगों के खून से रंगी टोपी…

Date:

यूपी के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर मुजफ्फरवगर दंगों की याद ताजा कर दी है। मुरादनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। योगी ने कहा है कि दंगों के खून से जिनकी टोपी रंगी हो, रामभक्तों के खून से जब टोपी रंगी हो वो आज शांति-सौहार्द की बात कर रहे हैं। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि इसी सपा ने ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जो कैराना से हिंदुओं के पलायन के लिए जिम्मेदार हैं। वो भी मैदान में हैं, जिन्होंने मुजफ्फरनगर में दंगे करवाए हैं।

बीजेपी को ही जाए वोट

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ किया कि कैराना में पलायन नहीं चाहिए तो वोट बीजेपी को जाना चाहिए। अगर माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाना है, तो वोट बीजेपी को जाना चाहिए। सीएम योगी आगे यहां तक कह गए कि कुछ दबंद लोग जरूर अभी उछल रहे हैं, लेकिन 10 मार्च के बाद सभी पुलिस स्टेशन के बाहर मिलेंगे। तब सभी माफी की भीख मांग रहे होंगे।

कांवड़ यात्रा का भी जिक्र

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने अकावड़ यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले काबड़ यात्रा पर बैन लग जाता था लेकिन उनके कार्यकाल में कोई भी इस यात्रा को बंद नहीं करवा सका। ये भी दावा भी किया कि पिछले पांच साल में यूपी की धरती पर एक भी दंगा नहीं हो सका।

अखिलेश के दावों पर भी वार

दंगों के बाद सीएम योगी ने अखिलेश यादव की और से किए गए दावों पर भी वार किए। अखिलेश यादन ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही थी। योगी ने कहा कि जो लोग अपने कार्यकाल में लोगों को बिजली ही नहीं दे पाते थे आज फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं। सीएम ने अपने संबोधन में अखिलेश के घर बनाने बाले दावों पर भी तंज कसा है। कहा गया है कि उन्होंने अपना आवास बनाना में कोई गलती नहीं की लेकिन बात जब गरीबों के घर की आई, उन्होंने कुछ नहीं किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Rana Gurjit Singh demanded strict action on the threatening e-mails in the office of Shri Darbar Sahib.

अमृतसर: कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कुछ शरारती...

शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान जख्मी हुए सिखों का हाल पूछा

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने पुंछ में...

Gurjeet Singh Aujla met the people of Ajnala constituency

अजनाला हल्के में लोगों से मिले गुरजीत सिंह औजला अमृतसर:अमृतसर के सांसद...

पहलगाम हमला और भारत का रुख: आखिर क्या होना चाहिए जवाब?

भारत को देश की आत्मा पर किए गए इस वार का माकूल जवाब देना चाहिए। दिया भी जा रहा है।