MP: JCB के पंजे पर लिटाकर घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल, बुलाने पर भी नहीं आई Ambulance

Date:

देश में रोजाना स्वास्थ्य और एंबुलेंस (Ambulances) सेवाओं की लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला मध्य प्रद्रेश (MP) के कटनी (Katni) से समाने आया है, जिसने सरकारी स्वस्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। यहां एक घायल युवक को एंबुलेंस न मिलने पर जेसीबी (JCB) के पंजे में लिटाकर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

दरअसल, कटनी (Katni) में सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल (Hospital) पहुंचाने के लिए एंबुलेंस (Ambulances) बुलाई गई थी। लेकिन आधे घंटे से भी अधिक समय तक इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद युवक को जेसीबी (JCB) के पंजे में लिटाकर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।

क्या है मामला

बता दें कि MP के खिलौडी रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भीड़त हो गई। इस टक्कर में गैरतलाई के रहने वाले मेश बर्मन गंभीर रूर से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद करते हुए एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन आधे घंटे इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद जेसीबी चालक ने इंसानियत दिखाते हुए घायल को जेसीबी के पंजे में लिटाकर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया।

यह भी पढ़ेंः नौकरानी को प्रताड़ित करने पर भाजपा नेत्री गिरफ्तार, मदद करने पर बेटे के बताया पागल

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

यह कोई पहला मामला नहीं कि जब जरूरत पड़ने पर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त होती देखी। इसी साल मार्च में एमपी के रीवा जीले में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को ना जिंदा रहते एंबुलेंस मिली और न मौत के बाद।

एक जाने माने अखबार में छपी खबर के मुताबिक रीवा जिले के महसुआ गांव में रहने वाली 80 वर्षीय मोलिया केवट की तबीयत खराब थी। घर वालों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई तो घंटों इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। वृद्धा की गंभीर हालत देखते हुए घरवालों ने उन्हें खाट पर लेटाकर रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। लेकिन उनके पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो गई थी। वहां पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः महंगाई के खिलाफ रैली में बोले राहुल गांधी- ‘हमारे सारे रास्ते बंद किए…’ देश को सच्चाई बताएंगे!

परिजनों ने वृद्ध महिला को ले जाने के लिए CHC में डॉक्टर से शव वाहन की मांग की। लेकिन उसके लिए भी सभी ने मना कर दिया। शववाहन नहीं मिलने के बाद घरवालों ने बुजुर्ग महिला के शव को खाट पर रख कर 5 किमी दूर गांव के लिए निकल पड़े। रास्ते में गुजर रहे एक बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान जख्मी हुए सिखों का हाल पूछा

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने पुंछ में...

Gurjeet Singh Aujla met the people of Ajnala constituency

अजनाला हल्के में लोगों से मिले गुरजीत सिंह औजला अमृतसर:अमृतसर के सांसद...

पहलगाम हमला और भारत का रुख: आखिर क्या होना चाहिए जवाब?

भारत को देश की आत्मा पर किए गए इस वार का माकूल जवाब देना चाहिए। दिया भी जा रहा है।