नौकरानी को प्रताड़ित करने पर भाजपा नेत्री गिरफ्तार, मदद करने पर बेटे के बताया पागल

Date:

झारखंड में घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने के मामले में भाजपा से निलंबित नेता सीमा पात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीमा पात्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी घरेलू सहायिका को कई दिनों तक भूखा रखा, साथ ही लोहे की रॉड से मारकर उसके दांत तक तोड़ दिए। इस बात का खुलासा खुद सीमा पात्रा के बेटे की वजह से हो पाया।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में घमासानः गुलाम नबी ने दिया इस्तीफा, क्या अब नई पार्टी बनाएंगे?

जानकारी के मुताबिक सीमा पत्रा के बेटे ने अपनी मां द्वारा किए जा रहे अमानविय व्यवहार के बारे में अपने एक सरकारी अधिकारी दोस्त को बताते हुए उनसे मदद मांगी थी। बता दें कि घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने सीमा पात्रा को निलंबित कर दिया था।

क्या कहा सीमा पात्रा ने?

बीजेपी नेता सीमा पात्रा को जब पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी तब उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। वे निर्देष हैं।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, एसएसपी को ठहराया जिम्मेदार

अपने बेटे को भी कराया था अस्पताल में भर्ती

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सीमा पात्रा ने कथित तौर पर अपने बेटे को भी मेंटल अस्पताल में भर्ती करा दिया था। इस पर सीमा का कहना है कि उनका बेटा अस्वस्थ था इसलिए उन्होंने ऐसा किया था।

कौन हैं सीमा पात्रा?

सीमा पात्रा झारखंड में भाजपा की महिला विंग की नेशनल वर्किंग कमेटी की सदस्य थीं। उनके पति एक रिटायर IAS अधिकारी हैं। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक प्रताड़ित घरेलू सहायिका सीमा पात्रा के यहां 10 साल से काम कर रही थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में हीटवेव के दौरान आज मतदान, तैयारियां पूरीं

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सातवें चरण में...