सामने आया अर्शदीप का रिएक्शन, खुद पर हो रही नकारात्मक टिप्पणियों का दिया जवाब

Date:

Asia Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीचे खेले गए सुपर-4 मैंच में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी। इस हार का जिम्मेदार भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh) को बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अर्शदीप के खिलाफ कई भ्रमित करने वाले मैसेज और ट्वीट किए जा रहे हैं। उन्हें खालिस्तानी तक बताया जा रहा है। जिसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप का रिएक्शन सामने आया है।

अर्शदीप का रिएक्शन

अर्शदीप के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि अर्शदीप इन सभी बातों को सकारात्मक रूप से ले रहे हैं। पिता ने बताया कि अर्शदीप इन ट्वीट्स और मैसेसिज को पढ़कर हंस रहे थे। इन्हें वे पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं।

क्या है मामला

दरअसल, 4 सितंबर को Asia Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैंच खेला गया। जिसमें भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया। इस हार का जिम्मेदार अर्शदीप को ठहराया जा रहा है क्योंकि उन्होंने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः महंगाई के खिलाफ रैली में बोले राहुल गांधी- ‘हमारे सारे रास्ते बंद किए…’ देश को सच्चाई बताएंगे!

सोशल मीडिया पर बताया जा रहा खालिस्तानी

मैच हारने के बाद अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी तक बताया जाने लगा। वहीं सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अंशुल सक्सेना ने इस बारे में एक के बाद एक ट्वीट करते इन सबमें पाकिस्तान के होने की आशंका जताई है। वहीं, अर्शदीप के विकिपीडिया पन्ने से छेड़छाड़ कर एक अज्ञात यूज़र ने एडिट कर खालिस्तानी जोड़ दिया।

अंशुल सक्सेना ने एक और ट्वीट कर लिखा कि ‘यहां मैंने जो कुछ भी साझा किया यह सिर्फ नमूना है। साफ तौर पर पता चल रहा है कि पाकिस्तानी यूजर्स ने अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी कहकर अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। लेकिन दुखद बात यह है कि भारत के भी कुछ लोग इस जाल में फंस गए हैं और अर्शदीप को उसी तरह ट्रोल कर रहे हैं। पाकिस्तान तो यही चाहता है।’

यह भी पढ़ेंः केसीआर का नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर बिठाने वाला वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला!

विकिपीडिया फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव को समन

वहीं सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने विकिपीडिया फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव को समन भेजा और उनसे पूछा कि अर्शदीप का पन्ना कैसे एडिट कर उनके साथ खालिस्तानी जोड़ा गया।

कई दिग्गज खिलाड़ियों ने किया बचाव

कैच छूटने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप का कई दिग्गज खिलाड़ियों और नेताओं ने सपोर्ट किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अर्शदीप का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई है। हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘युवाओं की आलोचना करना बंद कर दें। कोई जान-बूझकर कैच नहीं छोड़ता। हमें अपने लड़को पर गर्व है। पाकिस्तान ने अच्छा खेला। ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो इस प्लेटफॉर्म पर सस्ती बातें कहकर अपने ही लोगों को नीचा दिखाते हैं। अर्शदीप सिंह टीम के लिए खरा सोना है।’

यह भी पढ़ेंः नौकरानी को प्रताड़ित करने पर भाजपा नेत्री गिरफ्तार, मदद करने पर बेटे के बताया पागल

आकाश चोपड़ा ने समर्थ में बदली DP

पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अर्शदीप सिंह के समर्थन में ट्विटर पर अपनी डीपी बदल ली थी। अपनी डीपी की जगह उन्होंने अर्शदीप की फोटो लगाते हुए ट्वीट किया था #NewProfilePic

एन नवराही/N Navrahi
एन नवराही/N Navrahihttps://deshdunyatimes.com
वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं अनुवादक। लगभग दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय। 'हीरा मंडी लाहौर' समेत उर्दू से पंजाबी और हिंदी में तीन नॉवेलों तथा उर्दू की 300 से ज्यादा कहानियों का पंजाबी और हिंदी में अनुवाद। इनसे nnavrahi@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में हीटवेव के दौरान आज मतदान, तैयारियां पूरीं

प्रशासन की ओर से मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी. के मुताबिक राज्य में कु 24,451 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।