इन दिनों श्रद्धा हत्याकांड की चारों ओर चर्चा है। यह मर्डर केस दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। आरोपी आफताब ने श्रद्धा हत्याकांड से बचने के लिए जो तरीका अपनाया है उसे देखकर दिल्ली पुलिस भी हैरान है। आफताब ने घर के बिस्तर पर ही श्रद्धा की गला दबाकर जान ली थी। इसके बाद हैवानियत की हद पार करते हुए शव के 35 टुकड़े किए थे। घर में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भी दिल्ली पुलिस को कहीं भी खून के धब्बे नहीं मिल रहे। पुलिस को बड़ी खोजबीन करने के बाद किचन में एक जगह खून के दाग मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः MP: एम्बुलेंस ना मिले पर मृत बच्चे को बाइक की डिक्की में रख कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा पिता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस तरह के केस में पुलिस खून के धब्बों को खोजने के लिए क्राइम सीन पर कैमिकल के माध्यम से खून के धब्बे खोज रही है। लेकिन आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद ना जाने कौन-सा कैमिकल इस्तेमाल किया कि पुलिस खून के धब्बे नहीं मिल रहे। काफी मशक्त के बाद पुलिस को किचन की लोअर सेल्फ में जहां आम तौर पर गैस सिलेंडर रखा जाता है, वहां खून के कुछ धब्बे मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘पंजाब में आतंकियों के निशाने पर हिंदू नेता, काले दौर की वापसी की चिंता!’
पुलिस की मानें तो आफताब इतना शातिर है कि उसने मर्डर का कोई सबूत नहीं छोड़ा। उसने शव के 35 टूकड़े कर उन्हें 18 पॉलिथीन बैग में भरकर फ्रिज में रखा था। उसे सजा दिलाने के लिए शव के सभी टुकड़ों का मिलना जरूरी है। लेकिन अभी तक पुलिस को न तो शव के सभी टुकड़े बरामद हुए और न ही फ्रिज में खून के धब्बे मिले हैं। आफताब की प्लानिंग पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी हैरान है।
सबूत इकट्ठा कर रही है पुलिस
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच करते हुए सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। जिसकी मदद से आफताब को इस हत्याकाड़ का दोषी ठहराया जा सके। इसके लिए दिल्ली पुलिस साइकोलॉजिस्ट की भी मदद ले रही है। पुलिस अपनी तफ्तीश में मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार, हत्या के दौरान श्रद्धा द्वारा पहने कपड़े, उसका मोबाइल फोन, फ्रिज में कटे हुए शरीर के पार्ट्स के सबूत, लापता शरीर के अवशेष समेत सभी चीजों को खोजने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में योगा क्लासें शुरू करने की तैयारी! अरविंद केजरीवाल बोले- भगवंत मान से चल रही बात
आफताब का होगा नार्को टेस्ट
इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट से आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अपील की, जिसकी कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। पुलिस जानकारी के मुताबिक आरोपी आफताब पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। वह लगातार पुलिस को जांच से भटकाने की कोशिश कर रहा है। उसने पुलिस को श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल में इस्तेमाल की गई आरी के बार में भी सही जानकारी नहीं दी। वहीं मोबाइल को कभी महाराष्ट्र तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात कह रहा है।