जीवन में कुछ हासिल करना हो तो उम्र उसमें आड़े नहीं आती। इस बात को अब मुंबई के 50 वर्षीय सफाईकर्मी ने भी साबित किया है। इस सफाईकर्मी ने महाराष्ट्र की एसएससी परीक्षा 2022 पास करने में कामयाबी हासिल की है। बचपन में पढ़ाई छूट जाने के बाद 50 साल के कर्मचारी ने अपना सपना पूरा करने के लिए पिछले तीन साल से पढ़ाई कर रहा था।
3 साल पहले देखा था सपना
कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा देश के सबसे अमीर नगर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में सफाईकर्मी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी तैयारी शुरू करने के लिए आठवीं क्लास में धारावी के यूनिवर्सल नाइट स्कूल में दाखिला लिया था। अब उसने अपने पहले प्रयास में ही दसवीं की परीक्षा 57 फीसदी नंबरों से पास की है। अब वे 12वीं परीक्षा भी पास करना चाहते हैं।
कैसे मिली प्रेरणा
जब वह अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए बीएमसी अधिकारी से कहते, तब अधिकारी कहते कि पढ़ाई करने पर सब कुछ मिलेगा। इसी बात को लेकर उन्होंने पढ़ने की ठान ली। रामप्पा ड्यूटी खत्म करने के बाद शाम 7:00 बजे से 8:30 बजे तक स्कूल जाते थे और साथ ही बीएमसी में सफाई का काम करते।
बच्चों ने की पढ़ाई में मदद
रामप्पा के अनुसार- उनके बच्चे ग्रैजुएट हैं, इसलिए उन्होंने उनकी पढ़ाई में मदद की है। उन्होंने बताया कि मैं रोजाना 3 घंटे पढ़ाई करता था। अब मैं 12वीं भी पूरी करना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि वह बचपन में पढ़ नहीं पाए लेकिन वह अब आगे पढ़ना चाहते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहते हैं।