चुनाव 2022: 14 फरवरी को पंजाब आएंगे पीएम मोदी, जालंधर में होने की संभावना

Date:

विधानसभा चुनावों को लोकर सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारियों में लगी हैं। इसी बीच खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार को लेकर 14 फरवरी को पंजाब दौरे पर रहेंगे। सूत्रों के अनुसार पीएम 14 फरवरी को चुनावी रैली करेंगे। इसे लेकर बीजेपी पंजाब तैयारियों में जुटी हुई है।

इसके पहली उन्होंने पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पंजाब पर राज करने के लिए कुछ लोगों ने साजिशें रची हैं। गुरुओं की धरती को दहशत की आग में झोंक दिया गया।

भाजपा की रणनीति के अनुसार बठिंडा, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर और पटियाला में पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली होंगी।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब में चुनाव प्रचार का बिगुल बजाने के लिए आए थे। फिरोजपुर में रैली होनी थी लेकिन रास्ते में हाईवे जाम होने के कारण उनके काफिले को वापस लौटना पड़ा था। उसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। इसकी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की सेवामुक्त जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अगुवाई में कमेटी बनाई गई, जो फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में हीटवेव के दौरान आज मतदान, तैयारियां पूरीं

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सातवें चरण में...