कैप्टन अमरिंदर सिंह को झटका, 6 उम्मीदवारों ने ‘हॉकी’ पर लड़ने से मना किया

Date:

जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतक सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं। इसी बीच पंजाब लोक कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ा झटका लगा है। दलअसल पीएलकी को हॉकी स्टिक और बॉल चुनाव निशान अलॉट हुआ है। कैप्टन के 6 उम्मीदवारों ने इस चुनाव चिन्ह पर लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ने की इच्छा जताई है। कारण यह बताया है कि यह चिन्ह लोकप्रिय नहीं है। यह भी कहा है कि वो शहरी इलाकों में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ना चाहते हैं।

गौर हो, कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में भाजपा और अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस गठबंधन में भाजपा 65, कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस 37 और शिअद संयुक्त 15 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद पटियाला शहरी के चुनाव लड़ रहे हैं। कैप्टन का यह गृह क्षेत्र रहा है और यहां पर कैप्टन का खासा प्रभाव है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में हीटवेव के दौरान आज मतदान, तैयारियां पूरीं

प्रशासन की ओर से मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी. के मुताबिक राज्य में कु 24,451 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।