स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों मे कोरोना संक्रमण के 17336 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 13 संक्रमितों की मौत भी हुई हैं।
देश में पिछले कोरोना के कारण 5 लाख 24 हजार 954 लोगों ने जान गंवाई है। कोरोना से सवस्थ होने वालों की संख्या करीब 4 करोड 27 लाख 49 हजार 56 पहुँच चुकी है। इस समय आई कोरोना वायरस में एक्टिव केस की संख्या तेजी से बढ़ती हुई दिख रही हैं।
पांच राज्यों में कोरोना ने पकड़ रखी है रफ्तार
इन दिनों कोरोना के नए मामले केरल सबसे अधिक हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश है। यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 166 लोग कोरोना पॉज़िटिव केस पाए गए हैं। जिसमें से 102 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए है। लखनऊ में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 816 पहुंच गई है।