बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus Cases in India) के 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी दौरान कोरोना (Corona Deaths) के कारण 441 लोगों की मौत हुई है. ओमिक्रॉन (Omicron) के केस बढ़कर 8961 हो गए हैं. यह कल के मुकाबले 0.79 फीसदी है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है के कोरोना वायरस को खत्म करना संभव नहीं है.
देश-दुनिया की अन्य खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जुड़ें-https://www.instagram.com/deshdunyatimes/
https://www.facebook.com/deshdunyatimes
https://twitter.com/deshdunyat

